गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर छोटे एवं मध्यम उद्यमों, स्वास्थ्य संगठनों एवं सरकारों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए खुलकर दान किया है ।
सुंदर पिचाई ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा- दुनियाभर में छोटे एवं मझोले कारोबार को गूगल एड क्रेडिट के रूप में 34 करोड़ डॉलर मिलेंगे।
ये राशि उन इकाइयों के लिए उपलब्ध होगी, जिनके खाते पिछले एक साल से सक्रिय हैं. इसका नोटिफिकेशन उनके गूगल एड खाते पर नजर आएगा।
इसके अलावा, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और 100 से ज्यादा सरकारी एजेंसियों को 25 करोड़ डॉलर की विज्ञापन सहायता दी जाएगी।
वहीं, एनजीओ और बैंकों के लिए 20 करोड़ डॉलर का निवेश कोष बनाया जाएगा, जो एनजीओ और वित्तीय संस्थानों की मदद करेगा ताकि छोटे कारोबारों के लिए पूंजी की व्यवस्था की जा सके।
इसके अलावा, उन्होंने अन्य सहायता देने की भी प्रतिबद्धता जताई है।
इस महामारी के समय में भारत में जितने भी सक्षम लोग है उन्होंने लोगों के लिए खुल कर दान किया है।
प्रधानमंत्री मोदी भी लोगों के लिए सहायता मांग रहे है ऐसे में सहायता के लिए स्टार्स बिजनेसमैन सेलेब्रिटी सब आगे भी आ रहे है जिसे देखकर गर्व महसूस होता है।
Covid-19 मदद के लिए आगे आए गूगल सीईओ सुंदर पिचाई देंगे 1,800 करोड़
• Vishwakarma Aaina