इंदौर. पांच साल के इंतजार के बाद मॉडल सड़क के रूप में तैयार ग्रेटर कैलाश रोड पर बुधवार को लोगों ने टिफिन पार्टी कर उत्सव मनाया था। एक हजार से ज्यादा लोग घरों से टिफिन लेकर आए और बच्चों के साथ बैठकर खाना खाया। जरा सी भी गंदगी नहीं फैलाई। जूठा एकत्र करने के लिए आस्था बैंक भी मुस्तैद था। स्वच्छता के प्रति इंदौर के इस जज्बे पर मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि इंदौरवासियों का यही जज्बा उन्हें देश के स्वच्छतम शहर का नागरिक बनाता है।
सीएम कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा कि इंदौरवासियों का यही जज्बा उन्हें देश के स्वच्छतम शहर का नागरिक बनाता है। लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता और कड़ी मेहनत ने सड़क को इस लायक बनाया कि वहां बैठकर खाना भी खाया जा सकता है। इंदौर मॉडल सड़क विकसित कर वहां टिफिन पार्टी करने के लिए नागरिकों को बधाई। उम्मीद है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में एक बार फिर इंदौर देश में शीर्ष स्थान हासिल करेगा।
- ग्रेटर कैलाश रोड पर रोज दो शिफ्ट में 20 कर्मचारी सफाई करते हैं। बुधवार को भी पार्टी के तुरंत बाद सफाई शुरू हो गई, जो स्वच्छता के प्रति इंदौर के समर्पण को बताता है।
- 800 मीटर लंबी है शहर की पहली मॉडल सड़क ग्रेटर कैलाश रोड
- 07 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं सड़क के निर्माण और सजावट पर
- 12 कैमरे लगाए गए हैं सुरक्षा के लिहाज से, दो सेल्फी पॉइंट भी बनाए गए है।